Hon’ble Supreme Court द्वारा नियुक्‍त डॉ0 सक्‍सेना और हर्ष मन्‍दर की समिति का मूल्‍यांकन रिपोर्ट
 
  सर्वे के लिए चुने गये विद्यालयों में से  में गर्म पका खाना मिल रहा है । 
  लगभग 70 % बच्‍चों, अघ्‍यापकों और अभिभावकों ने माना कि मेनू बदलता है, लेकिन सीमित होता है ।
  60 % बच्‍चों ने कहा कि हरी सब्जियॉ खाने में दी जाती हैं ।
  70% से 80%  बच्‍चे भोजन की गुणवत्‍ता से संतुष्‍ट थे ।
  0.50 पैसा प्रति बच्‍चा या 1500 रू0 प्रति माह मानदेया रसोईया को दिया जाता है जो लगभग समय पर मिल जाता है ।
  लगभग आधे स्‍कूलों में खाना बनाने के लिये किचेन शेड है ।
  ज्‍यादातर विद्यालयों में बच्‍चे (80 %) हाथ धोने, पानी संरक्षण करने तथा खाने के लिए उत्‍साहित व अनुशासित दिखे ।
  आमतौर (95%) पर भोजन परोसने, खाने में कोई भेदभाव देखने को नहीं मिला ।
  खाद्यान्‍न का उठाव (Off Take) 72% है ।
  बिहार में केवल 67.9%नामांकित बच्‍चें ही मघ्‍याह्न भोजन से लाभान्वित हो रहे हैं ।