2009-10 "असर" का MDM योजना से सम्बंधित प्रतिवेदन
 
  असर 2007 के सर्वेक्षण के अनुसार, बिहार राज्‍य में वर्ष 2005 में 38.4 प्रतिशत प्राथमिक विद्यालयों में मघ्‍याह्न भोजन उपलब्‍ध कराया जा रहा था, जो 2007 में बढकर 62.7 प्रतिशत हो गया है । इससे स्‍पष्‍ट है कि विगत दो वर्षो में राज्‍य सरकार द्वारा किये गये प्रयासों से मघ्‍याह्न भोजन योजना का कार्यक्रम बेहतर हुआ है तथा इसका Coverage काफी बढा है । तथापि अभी भी इसमें काफी सुधार की आवश्‍यकता है, जिसके लिए विभाग द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं ।