कार्यक्रम की चुनौतियाँ
 
  FCI से कई बार आवंटन समय पर प्राप्‍त नहीं होता है, जिसके कारण मध्‍याह्न भोजन योजना प्रभावित होती है ।
  वित्‍तीय वर्ष 2009-10 के प्रथम एवं द्वितीय त्रैमास के लिये खाद्यान्‍न का आवंटन समय पर प्राप्‍त हुआ, लेकिन राज्‍य में भारतीय खाद्य निगम द्वारा राज्‍य खाद्य निगम को खाद्यान्‍न समय पर उपलब्‍ध नहीं कराया गया । राज्‍य खाद्य निगम भी ससमय खाद्यान्‍न संवेदको को उपलब्‍ध नहीं कराती है ।
  FCI के द्वारा Bag पर MDM अंकित करने का निर्णय हुआ था, जिस पर अमल नहीं हो रहा है । फलत: चावल की गुणवत्‍ता पर नियंत्रण नहीं हो पाता है ।
  FCI का बेहतर तालमेल SFC के साथ् नहीं हो पाता है ।