2009-10 की कार्ययोजना :- I
 
  राज्‍य के सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना की प्रतिदिन की स्थिति की जानकारी प्राप्‍त करने तथा Monitoring करने हेतु Mobile से SMS द्वारा डाटा मुख्‍यालय को उपलब्‍ध कराने हेतु प्रखंड एवं जिला स्‍तर पर Mobile Based SMS व्‍यवस्‍था लागू की जा रही है । साथ ही साथ Online Monitoring System हेतु एक  Web Application विकसित किया गया है । इससे राज्‍य के प्रत्‍येक विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति तथा लाभान्वित छात्रों की संख्‍या की जानकारी यथाशीघ्र मध्याह्न भोजन योजना मुख्‍यालय को प्राप्‍त हो जाएगी ।
हर जिले में मघ्‍याहन भोजन योजना का अलग कार्यालय खोला गया है, जिसमें कम्‍प्‍यूटर, टेलिफोन, फैक्‍स, इन्‍टरनेट, इत्‍यादि की सुविधाऍ उपलब्‍ध की गई हैं ।हर जिले में मघ्‍याहन भोजन योजना का अलग कार्यालय खोला गया है, जिसमें कम्‍प्‍यूटर, टेलिफोन, फैक्‍स, इन्‍टरनेट, इत्‍यादि की सुविधाऍ उपलब्‍ध की गई हैं ।